- कदमा शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
फतेह लाइव, रिपोर्टर
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कदमा शाखा ने झारखंड सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. यह सौजन्य भेंट शाखा प्रभारी बी.के. संजू बहन द्वारा की गई. इस अवसर पर संस्था से जुड़े बी.के. रंजीत भाई एवं बी.के. संजय भाई भी उपस्थित थे. बी.के. संजू ने मंत्री महोदय को ब्रह्माकुमारी संस्था के पर्यावरण संरक्षण अभियानों एवं जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर में उदघाटन के दिन ही सड़क हादसा, थार की चपेट में आया बाइक सवार, देखें – Video
मंत्री ने संस्था के प्रयास को सराहा, सहयोग का दिया आश्वासन
स्कूल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सकारात्मक कदम समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना बढ़ाते हैं. उन्होंने “हरित भारत – स्वच्छ भारत” के लक्ष्य के लिए संस्था को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया. संस्था प्राकृतिक जीवनशैली को अपनाने और वृक्षारोपण जैसे कार्यों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यरत है.