फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के बुलावे सुबह से देर शाम तक बिजली कार्यालय में लगभग सैकड़ों की संख्या में बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल की समस्या को लेकर पहुंचे. श्री सिन्हा ने कहा कि पिछली बार लगभग 250 की संख्या में आवेदन दिया गया था जिसमें से 100 उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया गया था. बाकी बचे हुए आवेदन पर भी कार्य प्रगति में है. श्री सिन्हा ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक प्रदोष कुमार से भी भेट कर बात की है. उन्होंने कहा कि पिछले आवेदन पर काम हुआ है आगे भी कार्य होगा. सिन्हा ने शास्त्री नगर बौसीडीह और शीतलपुर का पोल हटा कर रेलवे पोल लगाने की बात कही है जबकि शीतलपुर में और बाकसीडीह में एक घर में बिजली पोल लगा है उसको घर से अलग करने बोला है. वहीं जीएम ने कहा एक सप्ताह के अंदर संज्ञान लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सांसद बिद्युत बरण महतो ने लोकसभा में किसानों के लिए सिंचाई का मामला उठाया

इस अवसर पर बिजली विभाग के ट्रिपल ई श्याम कुमार पासवान, बड़ा बाबू रोहित कुमार, बड़ा बाबू विशाल कुमार, बिजली विभाग के गौरव सिन्हा और जितेंद्र पण्डित आदि ने मोर्चा संभाल रखा था. इधर माले के तरफ से अजहर अंसारी, नौशाद चुन्नू, एकराम के अलावा गेस्ट के रूप में आलम राजा भी पहुंचे हुए थे. कई बुद्धिजीवी, मजदूर, युवा और महिला भी पहुंचे थे. विभाग की ओर से हीरा दास, चंद्रकली देवी, सोनू दास, रमेश सिंह, रूपेश कुमार, माधुरी देवी, दिवाकर, मुख्तार अंसारी, मिन्हाज, प्रभा देवी, संतोष शर्मा, नासिर अंसारी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया. सभी का माले के सदस्यों ने आभार प्रकट किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version