फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को और बर्मामाइंस थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों में फाइन से संबंधित स्टीकर चिपकाया गया. टेल्को और बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में बड़े वाहन सड़क किनारे लगा दिए जाने की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी बढ़ोतरी हुई है.
इस स्थिति को देखते हुए जिले के एसएसपी के निर्देश पर टेल्को और बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में विशेष सघन जांच अभियान चलाकर वैसे वाहनों को चिन्हित किया गया जो की सड़क किनारे खड़े रहते हैं. उनमें फाइन से संबंधित स्टीकर चिपकाए गया. जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि टेल्को और बर्मामाइंस थाना क्षेत्र से आए दिन शिकायत मिल रही थी कि सड़क किनारे बड़े वाहनों को खड़ा कर देने से आम लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि एफसीआई गोदाम, टेल्को हनुमान मंदिर जैसे विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति भयावह बनी हुई थी. इस आलोक में विशेष अभियान चलाया गया.