• विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने उठाया एहतियाती कदम
  • आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी
  • जिला प्रशासन ने जारी की सतर्कता और निगरानी की अपील

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के आधार पर बुधवार 10 जुलाई को जिले के कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भीषण और लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे जन-जीवन और विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उपायुक्त ने कहा कि यह निर्णय एहतियाती और जनहित में लिया गया है और इसका पालन सख्ती से सुनिश्चित किया जाए।

इसे भी पढ़ें : Bokaro : गर्भवती विवाहिता ने संदिग्ध हालात में लगाई फांसी, सदमे में परिजन

विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था करने के निर्देश

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पठन-पाठन बाधित न हो, इसके लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करनी होंगी। स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version