फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर सफीगंज एवं छपरिया मोहल्ला में 4 इंची पाइपलाइन बिछाने को लेकर उत्पन्न विवाद समाप्त हो गया. ज्ञातव है कि सफीगंज मोहल्ला को पहले उपलब्ध कराने के लिए नई 4 इंची की पाइपलाइन बिछाई जा रही थी और छपरहिया मुहल्ला के कुछ लोगों द्वारा पाइपलाइन लगाने का कार्य रोक दिया गया था. विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर यह तय हुआ की कि 4 इंची पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के बाद काली मंदिर के नजदीक एक साल पूर्व लगा हुआ वॉलव को टाइट करके वेल्डिंग कर दिया गया था, ताकि सफीगंज मोहल्ले के लोगों को पानी मिल सके. इसको लेकर दोनों पक्षों में सहमति बनी की 4 इंची पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के बाद काली मंदिर के बगल में लगा वॉलव को पूर्व की तरह खोल दिया जाएगा.
बैठक में गत दो वर्ष से पाइप लाइन बिछाने को लेकर संघर्षरत नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी सरदार शैलेंद्र सिंह, बंटी सिंह, बुलेट तिवारी, टिल्लू शर्मा, संतोष सिंह एवं दूसरे पक्ष से मुन्ना सिंह रंजन पांडे, अमर तिवारी, छोटू सिंह, अमृतपाल सिंह मोनू आदि कई लोग थे. विधायक मंगल कालिंदी के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा जुगसलाई के सचिव मुकेश शर्मा एवं उनकी टीम भी मौजूद थी.


