• 28 बसों की हुई जांच, 6 से वसूला गया जुर्माना, एक बस जब्त

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार ओवर लोडिंग बसों के खिलाफ बहरागोड़ा, बरसोल में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान ओवरलोडिंग बसों और अन्य वाहनों के कागजातों की जांच की गयी. जांच के दौरान 28 वाहनों के कागजातों की जांच-पड़ताल में एक वाहन का टैक्स बकाया होने पर जब्त किया गया. जब्त बस को थाने को सौंप दिया गया, जबकि 6 बसों से लगभग 49, 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. जांच के दौरान ओवरलोडिंग के अलावा वाहनों के फिटनेस परमिट, इंश्योरेंस, प्रदूषण, टैक्स आदि कागजातों की सघनता से जांच की गई. जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय के नेतृत्व में जिला मोटर यान निरीक्षक सूरज हेंब्रम ने अभियान चलाया. मोटर यान निरीक्षक हेंब्रम ने 12 बजे से 5 बजे तक अभियान चला उन बसों को पकड़ा जिनके छत पर यात्री बैठे हुए थे या छत पर काफी सामान लदा हुआ था. सड़क सुरक्षा को देखते हुए जिला परिवहन विभाग की ओर से यह अभियान चलाया गया. मोटरयान निरीक्षक ने यात्री वाहन संचालकों को ओवरलोडिंग नहीं करने अन्यथा जांच के क्रम में पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी.

इसे भी पढ़ें : Mumbai : सेंसेक्स में 200 अंक गिरावट, निफ्टी भी 58 अंक गिरा

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version