फतेह लाइव, रिपोर्टर
डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर लिगल एड क्लिनिक पोटका के पीएलवी द्वारा एक चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग महावीर सिंह का दिव्यांग प्रमाण पत्र उनके घर पहुंचाया गया. महावीर सिंह वर्तमान में अपने दीदी का घर (खड़ियासाई पोटका) में रहता है. दिव्यांग के परिजनों ने डालसा के पोटका स्थित क्लिनिक में कई महिनों से पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की थी. डालसा के पीएलवी द्वारा तत्काल इस बारे में पेंशन विभाग में जांच करवाया जहां दिव्यांग प्रमाण पत्र बहुत पुराना होने का पता चली जिसके बाद उनका नया प्रमाण पत्र बनवाया गया और उसे दिव्यांग के घर पहुंचाया गया.
इसे भी पढ़ें : IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, इस विभाग में योगदान देने का निर्देश