फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साहेब ए कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश दिहाड़े को समर्पित कदमा गुरुद्वारा में प्रभात फेरी का सोमवार को अंतिम दिन था। इस दौरान उत्साह के साथ भारी संख्या में प्रभात फेरी में उमड़ी। सुबह चार बजे अरदास बाद प्रभात फेरी निकली। जहां गुरवाणी शब्द गयन करते हुए संगत ने गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। इस दौरान 19 नंबर रोड, रंकिनी मंदिर, कदमा बाजार होते हुए प्रभात फेरी ताजबीर सिंह कलसी, सरबजीत सिंह कलसी के घर पहुंची, जहां संगत का भव्य तरीके से स्वागत किया गया।
इस बार विशेष कर प्रभात फेरी के लिए पालकी साहेब रखी गई, जो रामदास भट्ठा गुरुद्वारा की ओर से मुहैया कराई गई थी। कमेटी ने इसके लिए बलबीर सिंह बल्ली और सतनाम सिंह का धन्यवाद किया। प्रभात फेरी में गुरुद्वारा के ग्रंथी भाई हरिंदर सिंह ने कीर्तन गायन किया। अंत में सुबह 7 बजे प्रभात फेरी कदमा गुरुद्वारा पहुंच कर समाप्त हुई। ग्रंथी ने पांच दिनों से आयोजित प्रभात फेरी की सफलता और सरबत के भले की अरदास की। इसे सफल बनाने में प्रधान बलदेव सिंह, बीबी राजपाल कौर, अमरजीत सिंह, सरबजीत सिंह किट्टू पाजी, अधिवक्ता मंजीत सिंह, देवेंद्र सिंह वालिया, बीबी गुरप्रीत कौर सदाना, सतपाल कौर, पुनीत वालिया, रिंकी कौर आदि का सहयोग रहा।