फतेह लाइव, रिपोर्टर
चाईबासा जिले के छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्रों में चल रहे संयुक्त अभियान के दौरान 15 मई 2025 को तेज बारिश के बीच अचानक वज्रपात हुआ. इस दौरान सीआरपीएफ 26 बटालियन के दो महत्वपूर्ण अधिकारी, द्वितीय कमान अधिकारी (2IC) एम प्रोबो सिंह और सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, समेत अन्य दो जवान, सुरेश भगत और चंदलाल हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गए. एम प्रोबो सिंह ने अपने कर्तव्यों के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए शहादत दी, जबकि बाकी घायल जवानों को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया. पुलिस बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन घायल जवानों को रांची स्थित अस्पतालों में उच्च चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Dc : उपायुक्त जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से हुए अवगत, कई आवेदनों का हुआ त्वरित निष्पादन
इस दुखद घटना के बाद झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने शहीद 2IC एम प्रोबो सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है. झारखंड पुलिस मुख्यालय और सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर के संयुक्त प्रयास से अभियान जारी रखा गया है, जिसमें आतंकवादियों और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वज्रपात के कारण हुई इस अप्रत्याशित घटना ने अभियान में शामिल सुरक्षा बलों की संजीदगी और उनके साहस को और अधिक उजागर किया. झारखंड पुलिस ने इस दुखद घटना को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है और सभी घायल जवानों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.