- मुखियागण ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और पंचायती राज में समग्र विकास की दिशा में की चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर


आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन और पिरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय मुखिया कार्यशाला का आयोजन कैनेलाइट होटल, साकची में किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य पंचायतों को सक्षम बनाने के लिए आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का कार्ययोजना तैयार करना था. पोटका, मुसाबनी, पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के मुखियागण इस कार्यशाला में उपस्थित हुए. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने अपनी उपस्थिति दर्ज की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में परिक्षा परिणाम घोषित, पिंटू गुप्ता ने दी एकाग्रता और प्रयास की सीख
कार्यशाला में मुखियागण को विकास योजनाओं की जानकारी दी गई
कार्यशाला में मुखियागण को यह जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और पंचायती राज के विभिन्न क्षेत्रों में समन्वय बनाकर पंचायत क्षेत्र का समग्र विकास कैसे किया जा सकता है. उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने कहा कि कई बार मुखियागण की इच्छाशक्ति के बावजूद योजनाओं का चयन सही तरीके से नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लोग भी जागरूक हों. उन्होंने मुखियागण से यह अपेक्षाएं जताई कि पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए वे प्रशासन का सहयोग करें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रमजान के पाक माह के अंतिम जुम्मे पर मुस्लिम समुदाय ने अदा की अलविदा जुम्मे की नमाज
मुखियागण की सक्रिय भागीदारी के बिना समुचित विकास संभव नहीं
कार्यशाला में एसीएमओ डॉ. जोगेश्वर प्रसाद, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. ए. मित्रा, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और पंचायती राज के क्षेत्र में पंचायतों का समुचित विकास तभी संभव है जब समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से स्थानीय नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी हो. साथ ही, यह भी कहा गया कि पंचायत स्तर पर आने वाली समस्याओं का समाधान बहुत आसानी से किया जा सकता है, बशर्ते मुखियागण उसमें सक्रिय रूप से सहयोग करें. इस कार्यशाला में एमओआईसी, बीईईओ, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड स्वास्थ्य मैनेजर, बीपीएम, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर पंचायती राज, पिरामल फाउंडेशन के दिवाकर शर्मा, अभिषेक झा, शशि भूषण सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.