• खेल निदेशक संदीप कुमार व मोंगिया स्टील के सीएमड़ी डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया हुए शामिल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के अजीडीह स्थित मोंगिया नेशनल वालीबॉल अकादमी में सीनियर राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप 2025 के आयोजन को लेकर ओपन सलेक्शन ट्रायल कैंप का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खेल निदेशक एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के संदीप कुमार,  मोंगिया स्टील के सीएमडी डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया के अलावे ऑब्जेर्वर के रूप में जम्मू कश्मीर से मो. तारिक, सलेक्टर के रूप में दिल्ली से मो. बाबर खान शामिल हुए. इस बाबत बताया गया कि जयपुर में आगामी 7 जनवरी से 13 जनवरी तक इस चेम्पियनशिप का आयोजन होना है. इसके लिए रविवार को मोंगिया बॉलीबॉल अकादमी में सलेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प में अलग-अलग राज्यों से कई खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया.

इसे भी पढ़ें : Potka : नरवा पहाड़ में वैष्णव समाज का विशाल सम्मेलन आयोजित

इस बाबत बताया गया कि इस कैम्प में 19-19 खिलाड़ियों का चयन (बालक-बालिका वर्ग) का चयन होगा और इसमें 14 खिलाडियों का चयन किया जाएगा जो 4 जनवरी को सभी खिलाडी जयपुर के लिए रवाना होंगे. इस दौरान मोंगिया स्टील के सीएमडी डाक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि वॉलीबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा कई वर्षों से लगातार प्रयास किया जा रहा है और देश के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का वॉलीबॉल अकादमी में नि:शुल्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि बॉलीबॉल खेल में देश का नाम रोशन करना और विजेता बनाना है. उन्होंने कहा कि इस बार यहां से चयनित सभी खिलाडी देश में अपना नाम रोशन करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हफ्ते भर में पेयजल पहुंचाने का काम पूर्ण हो – सरयू राय

खेल निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया द्वारा चलाये जा रहे मोंगिया नेशनल अकादमी में खिलाडियों को बेहतर रुप से प्रशिक्षित किया जा रहा है जो कि बहुत ही गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जयपुर में होने वाले सीनियर राष्ट्रीय बॉलीबॉल चेम्पियनशिप 2025 के लिए यहां सरकार की ओर से सलेक्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कैम्प में खिलाड़ियों के बेहतर खेल का प्रदर्शन देख कर उनका चयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि नेशनल लेबल पर भी आने वाले समय में यहां मैच का आयोजन हो ताकि खिलाडियों के प्रतिभा में निखार आये.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version