फतेह लाइव, रिपोर्टर.
खासमहल स्थित सदर अस्पताल के पंजीकरण खिड़कियों में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों द्वारा वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर वाली खिड़कियों से आम लोगों को पर्ची देने पर रोक लगाकर कार्रवाई करने के संबंध में बागबेडा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में सात सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन जुझार माझी को सोंपा गया. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं उप मुखिया संतोष ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से सौंपे गए सात सूत्री मांग पत्र में मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर वाली खिड़कियों से आम लोगों की पर्ची पर अभिलंब रोक लगाने, प्राथमिकता के आधार पर वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर वाली खिड़की पर वैसे लोगों का ही पर्ची काटने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजमो कार्यकर्ताओं ने विभिन्न नदी घाटों का किया निरीक्षण
सिविल सर्जन ने तत्काल कार्रवाई करने का दिया निर्देश
इसके महिला वाली काउंटर पर महिला एवं पुरुष वाले काउंटर पर पुरुष को कतार में लगाकर पर्ची दिए जाने, जानकार लोगों को ही पंजीकरण खिड़कियों पर पर्ची काटने के लिए कर्मचारियों को रखना, कतार में लगे सारे लोगों से कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने पर अभिलंब रोक लगाने, पर्ची काटने वाले कर्मचारियों के द्वारा लोगों को सही जानकारी और सही बातें बताने का निर्देश जारी करने, पंजीकरण खिड़कियों पर समयानुसार निरीक्षण हेतु पदाधिकारी को भी भेजना शामिल है. सारी बातों से अवगत होने के पश्चात सिविल सर्जन जुझार मांझी ने सदर अस्पताल के मैनेजर निशांत को तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का निर्देश जारी किया. इसके अलावे उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर आउटसोर्सिंग के कर्मचारी सहित नेहा इंटरप्राइसेज पर भी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, समाजसेवी रंजन सिंह, सुधीर दुबे मुख्य रूप से शामिल थे.