• मार्केट लिंकेज के जरिए सीधे किसान के बागान से खरीदा गया आम, बढ़ी किसानों की आमदनी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पटमदा प्रखंड के दिघी पंचायत अंतर्गत लोआडीह गांव के किसान अशोक महतो को बिरसा हरित ग्राम योजना का लाभ मिला है. इस वर्ष उनके आम के बागान में 1 टन से अधिक आम का उत्पादन हुआ. जिला प्रशासन की मार्केट लिंकेज पहल के तहत All Seasons Farm Fresh ने सीधे बागान से आम की खरीदारी की, जिससे किसान को बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ी और उन्हें उपज का उचित मूल्य ₹18,400/- मिला. इस पहल ने किसान की मेहनत को सही मूल्य दिलाने के साथ-साथ उनके आर्थिक सशक्तिकरण में भी मदद की है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर बिष्टुपुर में छबील व प्रसाद वितरण

मार्केट लिंकेज से किसान की आय में वृद्धि

यह पहल साबित करती है कि सही मार्गदर्शन और प्रशासनिक सहयोग से ग्रामीण किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किसानों को बेहतर उत्पादन और उचित दाम मिलने से खेती से समृद्धि की ओर एक सशक्त कदम बढ़ाया जा रहा है. अशोक महतो की सफलता ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version