- प्रमिला सबर : आत्मनिर्भरता की मिसाल, महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा पंचायत के माकुला ग्राम की प्रमिला सबर, जिन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पी.एम. जन.मन योजना के प्रभावी पहल से अपनी जिंदगी को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया है, आज एक प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं. 2016 में स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद प्रमिला ने कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया, जिनमें उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन और आवास योजना शामिल हैं. समूह से मिले वित्तीय सहयोग से उन्होंने अपने घर का निर्माण किया, और अपनी दोनों बेटियों की शादी भी की.
इसे भी पढ़ें : Musabani : उद्यम पंजीकरण हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन
प्रमिला सबर की सफलता ने महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नई राह दिखाई
प्रमिला अब स्वयं भी स्थानीय स्तर पर मजदूरी और लघु कार्य करके अपनी छोटी जरूरतों के लिए बाहरी स्रोतों पर निर्भर नहीं हैं. इसके साथ ही, उन्होंने गांव की अन्य महिलाओं को भी समूह से जुड़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया है. धरती आबा अभियान और पीएम जनमन योजना के माध्यम से प्रमिला सबर ने समाज में महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने और सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन की दिशा में सराहनीय योगदान दिया है.