बेटा-बेटी के जन्मदिन पर हर साल एक पेड़ अवश्य लगायें- विधायक
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के पटमदा प्रखंड में बांगुड़दा पंचायत अंतर्गत माकुला फुटबॉल मैंदान में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार की ओर से शुक्रवार को माकुला फुटबॉल मैंदान में 75 वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हुए। संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जल, जंगल, जमीन बचाने के लिए आंदोलन किये थे। लकड़ी माफिया लोग उसे उजाड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधें से ही आदमी सांस लेकर जी रहें हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को बेटा- बेटी की जन्मदिन, माता/ पिता के मरनी या कुछ विशेष दिवस के उपलक्ष्य पर हर साल एक पौधा जरुर लगायें।
यह भी पढ़े ; Jamshedpur : टाटा स्टील यूआईएसएल में वरिष्ठ स्वच्छता पर्यवेक्षक ओम प्रकाश की याद में शोक सभा का आयोजन
कालिंदी ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर मैं और विधायक सीता सोरेन के लिखित आवेदन पर ही मुख्यमंत्री ने आज सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। इस दौरान विधायक ने कई फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, बीस सूत्री अध्यक्ष कालीपद महतो, मुखिया कल्याणी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, फॉरेस्टर शुभन महतो, सुबित दंडपात, हेमंत टुडू, रुम्पा चौधरी, मंटु महतो, अश्विनी सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।