फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार को पंजाबी मोहल्ला में पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा आपसी सौहार्द और भाईचारे का पर्व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन योगनिष्ठ भाई भूपेंद्र सिंह के घर कैंपस में हुआ, जिसमें पतंजलि परिवार के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस मौके पर असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक होली का त्योहार बिना किसी भेदभाव के मनाया गया. सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया और गीत-संगीत, नृत्य व पुआ पकवानों का आनंद लिया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए विधानसभा में उठे मांग: अमित दत्ता
पतंजलि परिवार के सदस्यों ने दी निभाई अपनी सहभागिता
कार्यक्रम का आयोजन भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के नेतृत्व में हुआ. इस समारोह को सफल बनाने में युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार और मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति के साथ कई योगी भाई-बहनों ने योगदान दिया. इस होली मिलन समारोह में पतंजलि परिवार के कई सदस्य जैसे विजय पंडित, प्रभाकर कुमार सिंह, विजय बरनवाल, देवेंद्र सिंह, मनमीत कौर, मनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, प्रेमलता अग्रवाल, चंद्रहास कुमार, राकेश सिंह, निर्मला देवी, जोशी कुमारी, ममता सिंह, और अन्य सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.