फतेह लाइव, रिपोर्टर.
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिह को कमेटी के चार सदस्य और एक पदधारक ने 13 अगस्त को पत्र भेजा है. इसमें प्रबंधक कमेटी की बैठक तख्त साहिब की संविधान व उप नियम की धारा 25 के तहत बुलाने का आग्रह किया है. पत्र भेजने वालों में सदस्य हरपाल सिंह जाैहल, महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन,डॉ गुरमीत सिंह और राजा सिंह और कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने भेजे पत्र में बैठक का जो एजेंडा तय किया गया है.
यह भी पढ़े : Potka : बिजली उपकेंद्र में कार्यरत विद्युत कर्मी की करंट लगने से मौ*त
इसमें पिछली बैठक की संपुष्टि, महासचिव के द्वारा कमेटी के निर्देश और नियमों को खिलाफ कार्य करने के अनुशासनहीनता की स्थिति में महासचिव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखने और अध्यक्ष की अनुमति से फुटकल बिंदुओं पर चर्चा शामिल है. सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि बीते 13 अगस्त को पत्र भेजा गया है. इसके बाद महासचिव पंद्रह दिनों के अंदर बैठक नहीं बुलाते है.
पंद्रह दिनों के बाद पांचों सदस्य दस दिनों के अंदर आपात बैठक बुला सकते हैं. बैठक बुलाने के लिए निर्गत पत्र के बाद तख्त साहिब में फिर से सियासी हलचल बढ़ गयी है. पत्र में सदस्यों ने कहा है कि तख्त कमेटी के धारा 21 के अनुसार प्रति दो माह पर नियमानुसार प्रबंधक कमेटी की बैठक बुलायी जाती है. पिछली बैठक आठ फरवरी 2024 को हुई थी. अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही की ओर से बैठक बुलाने के दो पत्र देने के बाद भी बैठक नहीं बुलाया गया. ऐसे में बैठक बुलाने के लिए महासचिव को पत्र भेजा गया है.