पटना सिटी से फतेह लाइव के लिए.
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सेवादार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह बंटी की अध्यक्षता व महासचिव अजायब सिंह के संचालन में बैठक हुई. बैठक में सेवादारों के लंबित मांगों पर संघर्ष का फैसला लिया गया. वहीं समिति ने पूर्व अध्यक्ष बलराम सिंह को मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया. बैठक में सचिव अवधेश सिंह,वरीय उपाध्यक्ष जसवंत सिंह,उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह,कोषाध्यक्ष दीपक सिंह,प्रबंधक हरजोत सिंह, बलराम सिंह,देवेंद्र सिंह,बबलू कुमार के साथ सैकड़ों सेवादार उपस्थित थे.
यह भी पढ़े : Ghatshila : सुनील माडी ने अंचल अधिकारी को ज्ञापन देकर जमीन का मामला रखा, देखें – Video
अध्यक्ष ने बताया कि प्रमुख मांगों में सेवानिवृत होने पर कर्मी को ग्रेच्यूटी का पैसा,पेंशन और अवकाश ग्रहण करने की अवधि का पैसा पांच लाख रुपये उपलब्ध कराने, किराये के मकान में रहने वाले सेवादारों के किराया की राशि 1500 रुपये बढ़ाने,गुरुद्वारा अधीनस्थ विद्यालय में सेवादारों के बच्चों को पढ़ाने पर फीस माफ करने,तीन वर्षो से अधिक समय से कार्य कर रहे सेवादारों के स्थायी करने और डय़ूटी अविध में मृत्यु होने पर मिले परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग है.
दूसरे गुट के संरक्षक त्रिलोक सिंह निषाद, संयोजक दिलीप सिंह पटेल, सदस्य सूरज सिंह, भोला सिंह, चंद्रशेखर सिंह, मुकुल आनंद सिंह, दिलीप सिंह रागी, राम सिंह ग्रंथी, संत सिंह,मदन प्रसाद सिंह,भाई विजय सिंह,लक्ष्मण सिंह,रणजीत सिंह ने भंग कमेटी की ओर से बुलायी गयी बैठक अवैध बताया है.