फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बिहार में भीषण गर्मी के बीच राज्य शिक्षा विभाग ने सोमवार को सभी सरकारी स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि, “राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी और आईएमडी द्वारा जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों को 11 से 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. चूंकि स्कूल बंद रहेंगे, इसलिए शिक्षकों के लिए भी 15 जून तक छुट्टियां घोषित की जाएंगी.” भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राज्य में अगले तीन से चार दिन तक भीषण गर्मी रहेगी और 14 जून तक उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्रों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Newyark : बांग्लादेश किससे हारी, अंपायर की गलती, दक्षिण अफ्रीका या फिर किस्मत की बेइमानी
बक्सर और भोजपुर रहे सबसे अधिक तापमान पहुंचा 45.9 डिग्री
आईएमडी के पटना केंद्र ने एक बयान में कहा, “14 जून तक राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों में भीषण गर्मी रहने का अनुमान है. लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है, सोमवार को नौ स्थानों पर पारा 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. बक्सर और भोजपुर में सबसे अधिक 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अन्य स्थान जहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया, उनमें बक्सर अरवल (45.7), डेहरी (45.6), औरंगाबाद और बिक्रमगंज (45.5 डिग्री प्रत्येक), गया (45.1 डिग्री) और नवादा (44.9 डिग्री) शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक सरयू राय की पार्टी ने सूर्य मंदिर समिति के खिलाफ फिर खोला मोर्चा
15 जून तक मध्य प्रदेश पहुंच सकता है मानसून
दक्षिण-पश्चिम मानसून के मध्य प्रदेश में 15 जून तक पहुंचने की संभावना है जो राज्य में उसके सामान्य आगमन से दो दिन पहले है. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने बृहस्पतिवार को केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में समय से पहले ही दस्तक दे दी. केरल और पूर्वोत्तर में मानसून का एक साथ आना काफी दुर्लभ है और इससे पहले चार मौकों-2017, 1997, 1995 और 1991 में, ऐसा हुआ था.