फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद राजद के अंदर मतभेद शुरू हो गया है. राजद प्रमुख की बेटी रोहिणी रोहिणी ने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है. इतना ही नहीं उन्होंने लालू परिवार से नाता भी तोड़ दिया है.रोहिणी ने तेजस्वी यादव के खास सहयोगियों संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं. रोहिणी के इस पोस्ट के बाद राजद के भीतर हलचल तेज हो गई है और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.
रोहिणी के पोस्ट से यह साफ हो गया है कि पार्टी के भीतर तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव को लेकर परिवार में गहरी नाराजगी है. उन्होंने भले ही सीधे किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इशारे तेजस्वी के करीबियों पर ही रहे.यह पहली बार नहीं है जब रोहिणी ने संजय यादव पर सवाल उठाए हों. इससे पहले भी उन्होंने संजय को अपने भाई तेज प्रताप यादव की उपेक्षा और उनसे जुड़े विवादों के लिए जिम्मेदार बताया था. हालांकि चुनाव को देखते हुए उस समय मामला शांत करा दिया गया था.


