(पटना सिटी से फतेह लाइव के लिए)






































बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा की ओर से तख्त साहिब में लंगर हाल के पास एक सौ कमरों के निर्माण कार्य गुरुवार को तख्त साहिब में अरदास के बाद आरंभ हो गया. पंच प्यारों में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह, अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह, ज्ञानी गुरुदयाल सिंह, परशुराम सिंह,अमरजीत सिंह ने अरदास की.
आयोजन में कथा वाचक ज्ञानी सुखदेव सिंह, सतनाम सिंह, चरणजीत सिंह व ज्ञानी गगनदीप सिंह, बाललीला के बाबा सुखविंदर सिंह सुख्खा व बाबा गुरविंदर सिंह,बाबा मंजिदर सिंह,बाबा बलंबत सिंह, बाबा बलवीर सिंह, बाबा चमकौर सिंह, बाबा गुरजीत सिंह, राजन सिंह कारसेवा दिल्ली वाले के बाबा गुरनाम सिंह, मेजर सिंह,पटियाला वाले बाबा गुरदीप सिंह, प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सदस्य महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन,हरपाल सिंह जाैहल, सदस्य राजा सिंह ने अरदास के बाद संगत के साथ कारसेवा की.
बाललीला गुरुद्वारा के इंचार्ज बाबा गुरविंदर सिंह ने बताया कि माता सुंदरी निवास के नाम से यात्री निवास निर्माण का दायित्व प्रबंधक कमेटी ने बाललीला गुरुद्वारा के प्रमुख जत्थेदार संत बाबा कश्मीर सिंह भुरी को सौंपा है.