फतेह लाइव, रिपोर्टर.
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव को कमेटी पत्र लिख कर मांग की है कि नानकशाही संगत गुरुद्वारा रजाैली में विकास व सौंदर्यकरण कार्य कराने के लिए प्रबंधक कमेटी की बैठक में स्वीकृत कराया जाये.
ऐसा नहीं होने पर कमेटी के कस्टोडियन सह पटना के जिला व सत्र न्यायाधीश के पास मामले को लेकर जायेंगे. पत्र की प्रतिलिपि सदस्य ने जिला व सत्र न्यायाधीश को उपलब्ध करायी है. पत्र में सदस्य ने कहा है कि मनमाने ढंग से कार्य आरंभ कराने के लिए कारसेवा प्रदान करने की तैयारी की गयी है. जो नियमानुसार असंवैधानिक है. सदस्य के इस पत्र के तख्त साहिब मे फिर विवाद छिड़ गया है।