मर्यादा से नहीं होगा समझौता, बैठक में कमेटी का फैसला
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पटना तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही की अध्यक्षता और महासचिव इंद्रजीत सिंह के संचालन में हुई. बैठक में उपस्थित लोगों ने स्पष्ट कहा कि पटना साहिब के सिंह साहिबानों पंच प्यारों की ओर से लिये गये हुकूमनामा के साथ प्रबंधक कमेटी भी है. तख्त साहिब की संविधान और मर्यादा से किसी तरह का समझौता नहीं होगा.
जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह के अरदास के बाद आरंभ हुए बैठक में वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लख्खा, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सचिव हरवंश सिंह, सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, डॉ गुरमीत सिंह, राजा सिंह और हरपाल सिंह जाैहल उपस्थित थे. एक सदस्य गोविंद सिंह लौंगावाल बैठक में शामिल नहीं हुए. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि तख्त पटना साहिब की संविधान व मर्यादा के अनुसार कार्य होगा. इसमें किसी तरह का समझौता नहीं होगा. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का एक प्रतिनिधिमंडल तख्त साहिब बुधवार को पहुंचेगा. कमेटी के लोग प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे.
बताते चलें कि अकाल तख्त की ओर से जारी हुकूमनामा के बाद तख्त पटना साहिब के पंच प्यारों की बैठक जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में श्री अकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़राज और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बाबा टेक सिंह को तख्त पटना साहिब के हुकूमनामा का उल्लंघन करने में दोषी मानते हुए तनख्यैया घोषित कर दिया.
वहीं अकाली दल के प्रमुख सह पूर्व पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को भी साजिशकर्ता मानते दस दिनों के अंदर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पंच प्यारों के सक्षम उपस्थित होने का हुकूमनामा जारी किया गया था.