(पटना सिटी से फतेह लाइव के लिए)
पटना सिटी में गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व को लेकर विशेष दीवान सजा. सजे विशेष दीवान में कथा वाचक ज्ञानी गगनदीप सिंह ने कथा की. तब रागी जत्थों में बंगाल वाले भाई रविंदर सिंह,अमृतसर दरबार साहिब के रागी हरजीत सिंह, बरेली ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया. विशेष दीवान की समाप्ति हुकूमनामा व शस्त्र दर्शन के साथ विश्व बंधुत्व के लिए तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह व अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह ने अरदास व हुकूमनामा करते हुए दीवान का संचालन किया.
यह भी पढ़े : Patna Saheb : चेतना मार्च में जमशेदपुर से शामिल हुई 800 संगत, दो किमी लंबा था नगर कीर्तन
इससे पहले बीते दो दिनों से ग्रंथी सतलोक सिंह, कुलदीप सिंह व गुरचरण सिंह की देखरेख में चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति हुई. इसके बाद दीवान सजा. विशेष दीवान में प्रबंधक कमेटी के पदधारकों में अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, सचिव हरवंश सिंह के साथ सिख संगत उपस्थित होकर श्रद्धा अर्पित की. इसके बाद गुरु का लंगर भी चला. इस मौके पर गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र के अध्यक्ष प्रो लाल मोहर उपाध्याय की रची पुस्तक आदि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की महिमा का विमोचन कर संगत में वितरण किया गया.
दूसरी ओर तख्त साहिब में चौथे गुरु रामदास जी के ज्योतिजोत पर्व को लेकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा गया. जबकि पांचवें गुरु अर्जुन देव जी महाराज के गुरुता गद्दी दिवस को अखंड पाठ हुआ. जिसका समापन क्रमश गुरुवार व शुक्रवार को होगा.
गायघाट से निकला चेतना मार्च नगर कीर्तन
शहीद शिरोमणि बाबा जीवन सिंह जी के 363 वें जयंती लेकर गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से पंच प्यारों की अगुआयी में चेतना मार्च नगर कीर्तन निकाला गया. जो तख्त साहिब आया. जहां पर आतिशबाजी व धार्मिक नाटक गुरु के बेटे का मंचन हुआ. बैंड बाजों व स्कूली बच्चों के मार्च पास्ट से सजे चेतना मार्च नगर कीर्तन में गतका दल का प्रदर्शन और शबद कीर्तन करते संगत चल रही थी. मार्च में बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह रंगरेटा, शैलेंद्र सिंह, प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सचिव हरवंश सिंह, इद्रजीत बग्गा के साथ पंजाब व झारखंड से आयी तीन हजार से अधिक संगत शामिल थी. गुरुवार को जयंती को लेकर तख्त साहिब में विशेष दीवान सजेगा. जिसमें संत समागम व भजन कीर्तन होगा. समागम में शामिल होने के लिए पंजाब व झारखंड से तीन हजार से अधिक संगत तख्त साहिब पहुंची है.