फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शिरोमणि शाहिद बाबा जीवन सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार दोपहर 2 बजे गुरुद्वारा साहब गाय घाट से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जो पटना साहिब की सड़क से होते हुए शाम को 7:00 बजे तक श्री हरि मंदिर की पटना शहर में आकर समाप्त हुआ. इस मौके पर सर्वप्रथम तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी बलदेव सिंह द्वारा अरदास की गई. उसके बाद सिंह साहब के कर कमल से नगर कीर्तन प्रारंभ किया गया.
इस इस मौके पर श्री हरि मंदिर की पटना साहिब के प्रधान जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, महासचिव इंद्रजीत सिंह, सदस्य राजा सिंह, अमरजीत सिंह समी, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह, रंगरेटा महासभा के अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला, आदि को बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया.
नगर कीर्तन की विशेषता यह रही कि नगर कीर्तन 2 किलोमीटर लंबा था और बरसात होने के बाद भी नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालु भिंगते हुए नगर कीर्तन शामिल रहे. जमशेदपुर से गए 800 श्रद्धालुओं बिरसानगर गुरुद्वारा के प्रधान परमजीत सिंह रोशन, टिनप्लेट के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, बारीडीह के प्रधान अवतार सिंह सुखी, बागबेड़ा के महेंद्र सिंह, माता दलवीर कोर, गीता कौर किरण कौर, सतनाम कौर, संदीप कौर एवं कई अन्य प्रमुख लोग शामिल थे.
ट्रस्ट के सीनियर वाइस चेयरमैन एवं महासभा के अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल ने बताया कि पांच सितंबर को अलग-अलग क्षेत्र राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड एवं जमशेदपुर से आए हुए प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया जाएगा. साथी तत्व श्री हरि मंदिर की पटना साहिब के सभी पदाधिकारी को ट्रस्ट की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.