फतेह लाइव, रिपोर्टर.
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के लंबित चुनाव कराने और गुरुघर के गोलक का उपयोग चुनाव रोकने के लिए कराये जाने के खिलाफ 18 मई रविवार को संगत की ओर से धरना दिया जायेगा. तख्त साहिब के मुख्य द्वार पर यह धरना होगा. इसकी जानकारी धरना संगत अमरजीत सिंह सम्मी, दमनजीत सिंह रानू, जगजीत सिंह समेत अन्य ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव को सौंपा है.
इसमें कहा गया है कि बीते 26 मार्च को प्रबंधक कमेटी की बैठक में दो मई तक अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कराने की बात कही गयी थी. लेकिन वो भी नहीं हुआ. अब गुरुघर के गोलक का उपयोग कर चुनाव रोकने के लिए लाखों रुपये खर्च किये जा रहे है. इसी के खिलाफ में यह धरना होगा. ज्ञापन की प्रतिलिपि तख्त साहिब के कस्टोडियन सह जिला व सत्र न्यायाधीश, एसडीओ पटना
सिटी और चौक थाना को भी दी गई है.