फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पटना में झारखंड जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद सह जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो के नेतृत्व में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव के संदर्भ में गहन विचार – विमर्श हुआ. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व झारखंड पर विशेष फोकस कर रहा है. झारखंड की हर राजनीतिक हलचल एवं गतिविधियों पर पार्टी नजर गड़ाये हुए है. एनडीए गठबंधन में अपनी बढ़ी ताकत का भी अंदाज़ा पार्टी नेतृत्व को अच्छी तरह से पता है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : विधायक सरयू राय के सौजन्य से होने वाली रामर्चा पूजा की तैयारी शुरू, राज्य के बाहर से भी आएंगे श्रद्धालु

उम्मीद है इस बार जदयू झारखंड में गठबंधन के तहत कम से कम दर्जन भर सीट पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी.
पार्टी का जनाधार भी पिछले चुनाव की अपेक्षा बहुत बढ़ा है. राज्य में पार्टी को मजबूती देने में प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो की भी बहुत बड़ी भूमिका रही है.

युवा प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने जरमुंडी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई
जदयू पिछले दो साल से युवाओं को पार्टी में जोड़ने के लिए युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह के नेतृत्व में युवा जदयू की टीम अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिसका परिणाम है कि आज झारखंड में बहुत बड़ी संख्या में युवा और छात्र जुड़े हैं. अंदरखाने से खबर मिली है कि शीघ्र ही प्रदेश में कुछ बड़े जनाधार वाले नेता जदयू का दामन थामेंगें. इस बार पार्टी किसी भी तरह की कोताही बरतने के मूड़ में नहीं है. कौन- कौन से विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरना है. कहां कितनी ताक़त है और सही प्रत्याशियों का चयन इसपर पिछले कई महीने से गंभीर मंथन चल रहा है।

ये थे शामिल
इस दौरान युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने भी आज की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिलकर आगामी चुनाव जरमुंडी विधान से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है.

आज की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, झारखंड जदयू के प्रभारी अशोक चौधरी, सह प्रभारी विजय सिंह, पूर्व प्रदेश प्रभारी सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मधुकर सिंह, श्रवण कुमार, सुधा चौधरी, दीपनाराण सिंह, पिंटू सिंह, संतोष सोनी शामिल थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version