वोटर लिस्ट पर आपत्ति दर्ज कराने की हो रही तैयारी, पुराना कोर्ट के नौ नाम जुड़ने से सभी हतप्रभ
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में तपती गर्मी के मौसम के साथ साथ साकची गुरुद्वारा के होने वाले प्रधान पद के चुनाव का पारा भी दिन भर दिन बढ़ता जा रहा है. दोनों उम्मीदवारों की ओर से जोरदार प्रचार अभियान किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को विपक्ष के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू का काफिला साकची डालडा लाइन पहुंचा. वोटरों ने उन्हें अपना समर्थन देने का वायदा किया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा में केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत
दूसरी ओर, चुनाव कमेटी द्वारा तैयार 1760 वोटरों की लिस्ट में करीब सौ से अधिक लोगों के नामों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विपक्ष तैयारी कर रहा है. वोटर लिस्ट में शामिल नामों का मिलान गंभीरता से किया जा रहा है. पुराना कोर्ट में नौ नए नाम जुड़ने से भी सभी हतप्रभ हैं, क्यूंकि वह इलाका बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के अधीन है. इसी तरह कई ऐसे लोग जो घर खाली करके चले गए हैं. उनका भी नाम हटाने की मांग की जाएगी.
इधर, शुक्रवार को चुनाव प्रचार में मंटू के साथ जोगिंदर सिंह जोगी, अजीत गंभीर, देवेंद्र सिंह उर्फ राजू मारवाह, त्रिलोचन सिंह पप्पी बाबा, महेंद्र सिंह, अमन सिंह, पाल्ले सिंह, अमृतपाल सिंह, रिशु सिंह, राजवीर सिंह, जगप्रीत सिंह, लक्की सिंह, अनमोल सिंह, मनी सिंह, नवतेज मारवाह, सागर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह बाबू सिंह, सरबजीत सिंह साब्बी, रिखराज सिंह रिक्की, रॉकी सिंह, पूर्ण सिंह आदि कोई लोग मौजूद रहे. प्रचार में मजबूती से उभर रहे विपक्ष के लोगों ने बोले सोनिहाल सतश्री अकाल के उद्घोष भी लगाए.