फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर रेलवे अस्पताल का औचक निरीक्षण डा.अंजना मलहोत्रा, PCMD/SER/GRC ने शुक्रवार को किया। ओ .पी .डी . एवं इनडोर में निरीक्षण के दौरान, कई बार गंदगी और बेड की दयनीय स्थिति को लेकर अधिकारीयों को फटकार लगाई।
इस दौरान साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस युनियन के मण्डल संयोजक एमके सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया एवं निम्न मागों को रखा।
1. अस्पताल में डाक्टरों की कमी को जल्द से जल्द दूर किए जाए।
2. लोको कालोनी स्थित हेल्थ यूनिट को फिर से शुरू किए जाये।
3. अस्पताल के बाहर पडे़ खराब जेनेरेटर को ठीक किए जाए।
4. अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए एक चेंजिंग रूम की व्यवस्था किए जाये।
5.आदित्यपुर के अस्पताल में डाक्टर की व्यवस्था किए जाए।
6. झारसुगुडा अस्पताल का वहाँ के निजी अस्पतालों से निबन्धन किए जाए।
7. छोटे सर्जरी/आपरेशन के लिए कलकत्ता (GRC मुख्यालय) न भेजकर यहीं स्थित रेल अस्पतालों में इलाज किए जाये।
8. BN-100 की आवश्यकता को खत्म करके उम्मीद कार्ड के माध्यम से ही सिक देने की ब्यवस्था की की जाये. इस पर उनके द्वारा हाथों-हाथों CMD टाटा को आदेश भी दे दिए हैं।
9. सीनी रेल हॉस्पिटल में भी 24 घंटे डाक्टर उपलब्ध हो, इसके लिए भी निजी डाक्टर के अनुबंध पर हो।
उन्होंने उपरोक्त सभी मुद्दे व मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने के आश्वासन दिया। उम्मीद है लम्बे समय से आ रहे, रेल कर्मचारियों के उपरोक्त सभी लंबित मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
इस SERMU के प्रतिनिधि मंडल में , जवाहर लाल, एसएन शिव, एस के फरीद, संजय सिंह, बी.एम. राव, जे. बी. सिंह, बी. के. शर्मा, परमानन्द मिश्रा, दिलीप चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।