फतेह लाइव, डेस्क.

अकसर ऐपल आईफोन यूज़र्स की ये शिकायत आती रहती है कि उनकी बैटरी ज्यादा देर तक नहीं चल पाती है. कुछ लोगों के मोबाइल फ़ोन के मॉडल बहुत पुराना हो जाने के कारण ऐसा होता है, वहीं कई ऐसे भी लोग लोग हैं जिनकी खुद की लापरवाही से ऐसा होता है. अगर आप भी बैटरी के जल्दी-जल्दी ड्रेन होने से परेशान हैं तो आपके लिए हम लाए हैं दो ऐसी सेटिंग की जानकारी जिसको बंद कर देने से बैटरी को लंबे समय तक चलाया जा सकता है. आपकी लॉक स्क्रीन पर विजेट आपको कई चीज़ों के लिए क्विक अपडेट जरूर देते हैं, लेकिन ये अच्छी मात्रा में बैटरी की खपत करते हैं. विजेट ऐप्स हमेशा बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और आपके इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करके जानकारियां देते हैं.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो में घटिया सड़क निर्माण के ख़िलाफ़ लोगों ने जमकर काटा बवाल,विधायक निधि के कार्य में बालू के बदले बुरादा भरने पर हुआ हंगामा 

इससे फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है. अगर आप अपनी स्क्रीन पर विजेट को रखते हैं तो आपको ये पता होना चाहिए कि इससे बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होता है. विजेट अपने कंटेंट को अपडेट करने के लिए बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश पर निर्भर करते हैं. इसका मतलब साफ है कि CPU और नेटवर्क रिसोर्स समय-समय पर नए डेटा लाने के लिए एक्टिव होते हैं, जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है. लगातार रियल टाइम अपडेट मिलते रहने से आईफोन की बैटरी जल्दी से खत्म होती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version