• मानगो-पुरूलिया रोड पर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति प्रभावित
  • विधायक ने तत्काल समाधान का आदेश दिया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के मानगो-पुरूलिया रोड स्थित पृथ्वी पार्क के पास बीती रात फ्लाईओवर निर्माण के दौरान पीलिंग कार्य के दौरान जलापूर्ति की मेन राइजिंग पाइप और सप्लाई पाइप दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना की जानकारी मानगो के विधायक प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने विधायक सरयू राय को दी. श्री राय ने शनिवार की सुबह क्षेत्र का दौरा किया और पथ निर्माण विभाग तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया. उन्होंने अधिकारियों को पाइपलाइन की मरम्मत कर जलापूर्ति व्यवस्था को तुरंत बहाल करने का निर्देश दिया. विभाग के अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि पाइपलाइन की मरम्मत कर जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, महिला और पुरुष हुए शिकार

स्थानीय लोगों ने विधायक सरयू राय को बताया कि पेयजल विभाग ने जोन नंबर 5 से बाइपास पेयजलापूर्ति को पोस्ट ऑफिस रोड पर बंद कर दिया था, जिसके कारण दो दिनों से पोस्ट ऑफिस रोड और आसपास के इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही थी. विधायक ने जलापूर्ति विभाग को तुरंत इस व्यवस्था को फिर से शुरू करने की चेतावनी दी. जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को ही पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी, जिससे पानी की समस्या का समाधान होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version