- पंचायत प्रतिनिधियों की पहल पर क्षेत्रवासियों को शुद्ध पानी की सुविधा, पुनीत कार्य में जुटे स्थानीय लोग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बागबेड़ा कॉलोनी के कुंवर सिंह मैदान में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक प्याऊ का शुभारंभ किया गया. इस प्याऊ के शुभारंभ के अवसर पर एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार झा अविचल और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने मिलकर घड़े में पानी डालकर इस शुभ कार्य की शुरुआत की. इस प्याऊ का उद्देश्य गर्मी के मौसम में स्थानीय लोगों और राहगीरों को शुद्ध ठंडा पानी उपलब्ध कराना है. इस प्याऊ का रखरखाव और पानी भरने की जिम्मेदारी कुंवर सिंह स्मारक समिति के सदस्यों को सौंपी गई है, जो प्रतिदिन इस प्याऊ में पानी भरेंगे और उसकी देखरेख करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जिले के हर प्रखंड में सुधार की आवश्यकता, विकास कार्य में हो रही है घूसखोरी – राजकुमार यादव
पंचायत प्रतिनिधि सुनील गुप्ता ने इस पहल को सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा बताते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह कार्य स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए किया गया है. इस पहल की सराहना करते हुए प्राचार्य अशोक कुमार झा अविचल ने इसे गर्मी के मौसम में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. इस कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, समाजसेवी रमेश सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह और दिग्विजय सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.