- 11 छात्रों का पीपीएपी ऑटोमोटिव लिमिटेड में हुआ चयन
फतेह लाइव, रिपोर्टर


सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गिरिडीह में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 11 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन हुआ है. इन विद्यार्थियों का चयन पीपीएपी ऑटोमोटिव लिमिटेड, भिवाड़ी, राजस्थान में हुआ है. पीपीएपी ऑटोमोटिव लिमिटेड विभिन्न प्रकार के ऑटोमोटिव और सहायक उद्योगों के उत्पाद बनाती है, जिनमें ऑटोमोटिव सीलिंग सिस्टम, इंटीरियर और एक्सटीरियर इंजेक्शन मोल्डेड उत्पाद, प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग सिस्टम और बैटरी पैक समाधान शामिल हैं. इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. बिजय सिंह ने इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि करार देते हुए इस सफलता का श्रेय संस्थान के डीन कौशल हंसराज, प्राचार्य कुमार गौरव और मैकेनिकल विभाग प्रमुख मुकेश कुमार सहित उनके शिक्षकों की टीम को दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विकास योजनाओं का आवंटन उपलब्ध कराने हेतु विधायक मंगल कालिंदी ने मंत्री से की मुलाक़ात
पीपीएपी में चयन से छात्रों में उत्साह का माहौल
सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का यह पहला मौका नहीं है जब छात्रों का प्लेसमेंट ड्राइव हुआ है. इससे पहले भी 2020, 2021, 2022, 2023 और 2024 बैच के विद्यार्थियों का कई प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हुआ है. प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों में अजय कुमार मंडल, धीरज कुमार, अरविंद कुमार वर्मा, संजीव कुमार, अनिल कुमार, नीरज कुमार, अविनाश कुमार ठाकुर, आशीष कुमार वर्मा, रोहित कुमार, सुधांशु कुमार और श्रीकांत कुमार शामिल हैं. डॉ. बिजय सिंह ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य हमेशा से छात्रों को रोजगार प्रदान करना रहा है, और यह अपने इस वादे को निभा रहा है.