- रोटरी गिरिडीह के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण की ओर एक प्रेरणादायक पहल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सालूजा गोल्ड स्कूल में रोटरी गिरिडीह के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लगभग 200 पौधे लगाए गए, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम माना गया. इस कार्यक्रम में रोटरी के लेट्स, एनीज़ और मेम्बर्स के साथ-साथ प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी की भी उपस्थिति रही.
इसे भी पढ़ें : Sikh Activity : जमशेदपुर में पंजाबी यूनिवर्सिटी की स्थापना की हो पहल, लड़ाई छोड़ करें पढ़ाई की बात : नलवा
स्कूल और समाज के समन्वय से संभव हुआ कार्यक्रम का सफल आयोजन
इस मौके पर विशेष रूप से रोटरी के प्रेसिडेंट पियूष मुसद्दी और सेक्रेटरी रोहित जैन द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए बेहतरीन ब्रेकफास्ट की व्यवस्था की गई. आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम बेहद सफल और प्रेरणादायक रहा, और ऐसे आयोजनों से समाज को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा मिलती है.