फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बोकारो तेनुघाट डी ए वी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता का आयोजन 25 एवं 26 जुलाई को विविध डी ए वी पब्लिक स्कूलों में आयोजित किया गया है. इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट से 118 प्रतिभागियों के दल को खेल-शिक्षक सूरज कुमार एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के निर्देशन में प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने शुभकामना देते हुए रवाना किया गया.
इसमें डीएवी आरा कुजू में कबड्डी के लिए 12 प्रतिभागी, डीएवी बी आर एल में बैडमिंटन में 4, डी ए वी चैनपुर में चेस के लिए 5, डी ए वी ललपनियाँ में खो-खो के लिए 12 प्रतिभागी तथा डी ए वी घाटो में ताइक्वांडो, कराटे,जूडो, बॉक्सिंग में 57 छात्र एवं 28 छात्र भाग लेंगे.