फतेह लाइव, रिपोर्टर

पचम्बा थाना परिसर में रविवार को डीएसपी कौशर अली की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में इंस्पेक्टर मंटू कुमार, थाना प्रभारी राजीव कुमार, और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे. इस दौरान डीएसपी कौशर अली ने कहा कि होली का पर्व खुशी और उल्लास का प्रतीक है, जिसे हमें मिलजुलकर मनाना चाहिए. साथ ही, इंस्पेक्टर मंटू कुमार ने यह अपील की कि इस बार होली के साथ रमजान का महीना भी चल रहा है, और इस संयोग को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना जरूरी है, ताकि पचम्बा थाना क्षेत्र एक सकारात्मक उदाहरण पेश कर सके.

इसे भी पढ़ें Musabani : सुरदा क्रॉसिंग में मंत्री रामदास सोरेन के सौजन्य से हाईमास्ट लाइट और सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन

पुलिस की पैनी नजर रहेगी, हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने इस दौरान कहा कि होली के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य, जैसे जिला परिषद प्रतिनिधि अनवर अंसारी, अर्जुन रवानी, पवन कंधवे, वार्ड सदस्य निरंजन राय, नूर आलम, और अन्य स्थानीय नेता ने पुलिस प्रशासन को यह आश्वासन दिया कि दोनों समुदाय मिलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाएंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version