फतेह लाइव, रिपोर्टर.












प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 17 सितंबर को 74वां जन्मदिन है. देश-दुनियाभर से उनके जन्मदिन के मौके पर जानीमानी हस्तियां शुभकामनाएं दे रहे. इस मौके पर मध्य प्रदेश को 50 हजार परिवारों को भी तोहफा मिला है. प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण के करीब 50 हजार लाभार्थियों को 17 सितंबर को राज्य सरकार गृह प्रवेश कराएगी. खास बात यह भी है कि सरकारी योजना के तहत 10 लाख नए घऱ भी बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़े : Patna Saheb : कानूनी जंग में हारे प्रधान सोही, कुछ लोगों को झूठ बोलने की आदत
MP के लोगों को मिलेगा गिफ्ट
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत नए घर बनाने को लेकर केंद्र सरकार से मिली मंजूरी के बाद अब राज्य सरकार भी तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से 50 हजार हितग्राहियों को PM आवास में गृह प्रवेश कराएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वच्छता पखवाड़े का भी शुभारंभ करेंगे.