- कार्यक्रम में नारी शक्ति को बढ़ावा देने की दिशा में कवयित्रीयों की प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट
फतेह लाइव, रिपोर्टर
टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में कवयित्री सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य नारी शक्ति को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रिंसिपल कामिनी गुप्ता ने की. इस दौरान, टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट परबिंदर सिंह सोहल ने स्वागत भाषण देते हुए कवयित्रीयों का फूलों का गुलदस्ता और मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया. कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय कवयित्री अंकिता सिन्हा ने निभाई.
इसे भी पढ़ें : Potka : लीगल एड क्लिनिक पोटका ने 6 दिव्यांगों की शारीरिक और मानसिक जांच कराई
कवयित्री वीणा भारती पांडेय की सरस्वती वंदना से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री वीणा भारती पांडेय द्वारा सरस्वती वंदना से हुई. इस अवसर पर कवयित्रीयों ने नारी शक्ति पर आधारित कई बेहतरीन कविताओं का पाठ किया, जिसे सुनकर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन ने कवयित्रीयों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया. अतिथियों में टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट परबिंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट साईं बाबू राजू, समाज के संस्थापक अध्यक्ष अनंत सिंह, और कॉलेज की प्रिंसिपल कामिनी गुप्ता समेत शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.