फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो स्थित डिमना चौक से लेकर एमजीएम अस्पताल के नए भवन तक सोमवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर की गई थी। प्रशासनिक टीम के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।
कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया। विरोध को देखते हुए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सुमित बेक और गुहीराम सिंह शामिल हैं। यह प्राथमिकी एमजीएम थाना में पदस्थापित एएसआई अमर सिंह राठौड़ के बयान पर दर्ज की गई है। कार्रवाई के दौरान कई दुकानों और अवैध निर्माण को हटाया गया। वहीं कुछ लोगों ने खुद ही अपने ढांचे हटा लिए।