• घाटशिला पुलिस की विशेष जांच टीम ने बिहार से बरामद किए 45 मोबाइल और अन्य सामान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

घाटशिला थाना अंतर्गत मउभण्डार ओपी क्षेत्र में 11 जून की रात मउभण्डार बाजार स्थित ‘निदा कम्युनिकेशन’ मोबाइल दुकान में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है. चोरों ने दुकान के पीछे से दरवाजे की कुंडी तोड़कर करीब साढ़े सात लाख रुपये मूल्य के 50 स्मार्टफोन, 50 हजार रुपये नगद और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिए थे. दुकान मालिक परवेज हुसैन ने मउभण्डार ओपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. तकनीकी जांच के बाद चोरी गए मोबाइल के उपयोग की जानकारी बिहार के पूर्णिया जिले में मिली. पुलिस टीम ने पूर्णिया में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें ट्रांजिट रिमांड पर पूर्वी सिंहभूम लाया गया.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : मुरी रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थों की सघन जांच, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

मउभण्डार मोबाइल चोरी मामले में पुलिस को मिली सफलता

गिरफ्तार आरोपी बहालुल (19 वर्ष), पिता मोहम्मद शहबाज और मोहम्मद शकलेन, पिता मोहम्मद निजामुद्दीन, बिहार के पूर्णिया जिले के निवासी हैं. पुलिस ने उनके निशानदेही पर चोरी हुए 45 मोबाइल फोन, 33 चार्जर, एक हेडफोन और 25,000 रुपये नगद बरामद किए. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. घाटशिला पुलिस ने इस बड़ी चोरी का खुलासा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. पुलिस के अनुसार जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और चोरी गए बाकी सामान की बरामदी की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version