फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे पोटका थाना अंतर्गत हाता गोलचक्कर में बंगाल से कोयला लदा ट्रक तेज रफ्तार से चाईबासा की ओर जाने के क्रम में धनबाद से रासायनिक खाद लेकर क्योझर जा रहे ट्रक के बीच भिड़ंत हो गी, जिसमें रासायनिक खाद्य लदा ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं कोयला लदा ट्रक भगाने के क्रम में चाईबासा रोड पर पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया ओर थाना ले जाकर पोटका पुलिस के द्वारा मामले पर जांच किया जा रहा है.
वहीं कोयला लदा ट्रक जो तेज रफ्तार से भगाने के क्रम में हाता गोलचक्कर में में हुआ हादसा. इससे पहले भी हाता चौक में एक माह पहले इसी तरह का दो ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई थी जिसमें एक ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. रासायनिक खाद लदा ट्रक के ड्राइवर महादेव प्रजापति ने बताया कि मैं अपने रफ्तार में था और इस बीच तेज गति से कोयला लदा ट्रक बंगाल की ओर से चाईबासा की ओर जा रहा था. रफ्तार इतना तेज था कि मेरे ब्रेक लगाने के बाद भी वह रगड़ता हुआ निकल गया.