- कर्मचारी की मौत ने होटल प्रबंधन पर उठाए सवाल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला कॉलेज रोड स्थित रतन स्वीट्स में गुरुवार की सुबह एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसने होटल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. जानकारी के अनुसार, छोटू चौधरी (28), जो होटल में कर्मचारी था, गुरुवार सुबह अपनी मां से बात कर रहा था और बाद में उसने पेट में तेज दर्द की शिकायत की. इसके बाद कुछ समय के लिए उसके साथी कर्मचारी बाहर गए, लेकिन जब वे वापस लौटे तो छोटू को मृत पाया. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है और पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार पर मचा बवाल, राष्ट्रीय पत्रकार संगठन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
परिजनों ने लगाया होटल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
छोटू की मौत के बाद उसके परिजन घाटशिला पहुंचे और रतन स्वीट्स प्रबंधन की जमकर आलोचना की. परिजनों ने यह आरोप लगाया कि होटल प्रबंधन ने कर्मचारी को वेतन के अलावा मेडिकल और पीएफ जैसी सुविधाएं नहीं दीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ऋषभ त्रिवेदी भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. रतन स्वीट्स प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर यह कि होटल के पास कई नर्सिंग होम होने के बावजूद, अस्पताल जाने में देरी हुई. फिलहाल होटल बंद है और मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.