फतेह लाइव, रिपोर्टर
पचम्बा जमुआ मुख्य मार्ग के परसाटांड़ मोड के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, परसाटांड़ निवासी जानकी महली, जो कि सुबह पचम्बा के किसी माइका फैक्ट्री में काम करने के लिए घर से निकले थे, देर रात घर वापस नहीं लौटे. परिवार के लोग उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने सुबह पचम्बा थाना में आवेदन देने का फैसला किया. इसी बीच परसाटांड़ मोड के करीब 50 मीटर दूर सड़क के किनारे उनका शव पाया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रघुवर ने अजीत गंभीर को नए शोरूम की दी बधाई और दिया आमंत्रण
परिजनों का आरोप, रात के अंधेरे में अज्ञात वाहन ने कुचला
मृतक के परिजनों ने जानकी महली की हत्या की संभावना जताई है, क्योंकि शव पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं. प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया है. पचम्बा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और वे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.