फतेह लाइव, रिपोर्टर
बुधवार को झारखंड के कपाली ताजनगर निवासी शेख अफरोज का शव डिमना लेक से बरामद किया गया. शेख अफरोज 22 मार्च को अपने घर से एसी का काम करने जाने के लिए निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों द्वारा बोड़ाम थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. 23 मार्च को पुलिस ने डिमना लेक से शेख अफरोज की काला रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नं. JHO5DC-8485), मोबाइल फोन और टी-शर्ट बरामद किया था. इसके बाद, परिजन नियमित रूप से डिमना लेक में उसकी खोज में आए थे और बुधवार को शव की पहचान की. इसके बाद बोड़ाम थाना को सूचना दी गई, और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सुविधा के साथ ही चुनौतियां भी बढ़ी
पुलिस ने शव की पहचान होने के बाद शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक, वे लगातार शेख अफरोज़ की तलाश में डिमना लेक आते थे. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, ताकि शेख अफरोज़ की मौत के कारणों का पता चल सके. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या फिर किसी अन्य कारण से. पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रही है.