फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बोकारो थर्मल में एक बड़ी दुर्घटना टली जब कार्मेल स्कूल के पास एक कार (जेएच 09एएम 8524) और अवैध कोयला लदी मोटर साइकिल में टक्कर हो गई. कार चालक सीआईएसएफ के अभिनीत कुमार बाल-बाल बच गए, लेकिन कार और बाइक दोनो को हल्की फुल्की नुकसान पहुंचा है. कार का दाहिने तरफ के हेड लाइट और बंपर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और गेट भी फंस गया. इस हादसे में कार चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टली.
यह भी पढ़े : Giridih : रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने की अपील की
कार चालक अभिनीत कुमार घटना के बोकारो थर्मल थाना में लिखित आवेदन दिया. बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने घटना की जानकारी ली और कार एवं मोटर साइकिल को जब्त कर थाना ले गई और मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कभी भी दुर्घटना में गलती बड़े वाहनों की ही मानी जाती है. हम घटना की सटीक कारण की जानकारी ले रहे हैं.