जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह पटेल नगर स्थित पोस्ट आफिस रोड निवासी अविनाश कुमार ने अपने परिचित रोनी कुमार पर आम बागान के पास मारपीट करने और चाकू का भय दिखाकर सोने की चेन की छिनतई करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत साकची थाना में लिखित रूप से दी है.
अविनाश के अनुसार उसे मंगलवार को बजाज फायनेंस कंपनी में इंटरव्यू देने को बुलाया गया था. जाने के समय शीतला मंदिर के पीछे के रास्ते में रोनी उसे मिला. उसकी वाहन में जबरदस्ती बैठ गया. इसके बाद बाइक लेकर अपने घर की ओर ले गया. रास्ते में मारपीट भी की.
वाहन खड़ी कर चाबी लेकर घर चला गया. उसने साकची थाना में सूचना दी. पुलिस जब उसके घर पहुंची, तो रोनी की मां ने आरोप को गलत बताया. वाहन की चाबी लाकर उसे सौंप दी. उसे ही भला-बुरा कहने लगी. युवक के अनुसार छीनी गई चेन उसने फायनेंस कराई थाी. अब भी उसकी किस्त बाकी है. इधर अविनाश ने थाना में शिकायत कर दी है. शिकायत होने पर फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.