फतेह लाइव रिपोर्टर

         

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए 195 लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जिसमें भोजपुरी स्टार कलाकार पवन सिंह भी शामिल थे . जिन्हें आसनसोल के लिए टिकट देने की घोषणा की गई थी पहले तो टिकट मिलने के बाद उन्होंने खुशी मनाई और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दे दिया है कार्यकर्ताओं संग लड्डू खाए और खिलाएं लेकिन फिर बाद में रविवार को यह खबर आ रही है कि ट्वीट कर उन्होंने आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स हैंडल के जरिए ऐलान किया कि वह इस सीट से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

पवन सिंह ने रविवार को एक्स पर लिखा, ”भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।”

उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना यह संदेश टैग किया है।

https://x.com/PawanSingh909/status/1764191816738587029?t=iaQyXNlzNLq_I0U8ggpUUw&s=08

इससे पहले शनिवार को पवन सिंह ने भाजपा द्वारा आसनसोल से लोकसभा का टिकट दिए जाने पर लिखा था, ”शीर्ष नेतृत्व को दिल से धन्यवाद।”

उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े का आभार व्यक्त किया था।

पवन सिंह बिहार के आरा के रहने वाले हैं। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से टिकट दिया था। फिलहाल यहां से शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं।

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version