फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एनसीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सुप्रिया सुले द्वारा आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए पांच सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया है। इसके लिए झारखंड प्रदेश में प्रत्याशी का सही तरीके से चयन एवं आपसी तालमेल को ध्यान में रखते हुए झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को एनसीपी के संगठन को पांच प्रमंडलों में बांट कर सबकी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दिया है। जिसके अन्तर्गत कोल्हान प्रमंडल की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय को दिया गया है।
उत्तरी छोटानागपुर प्रभाकर प्रसाद एवं दक्षिणी छोटानागपुर मुकेश ठाकुर, संथाल परगना मुफ्ती अब्दुला असहर कासमी एवं पलामू प्रमंडल संतोष सिंह को नियुक्त किया गया है। डॉ पवन पांडे ने कहा कि एनसीपी झारखंड में अपने राजनीतिक जमीन को मजबूत करने के लिए विधानसभावार अपने समर्थकों को एकजुट कर विधानसभा चुनाव में उतरेगी।