- 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना
- निष्पक्ष, स्वतंत्र, भयमुक्त, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित निर्वाचन कार्य को लेकर जिला प्रशासन कृतसंकल्पित
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए एलबीएसएम कॉलेज से बहरागोड़ा, घाटशिला एवं पोटका तथा कॉपरेटिव कॉलेज से जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व व जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के पर्यवेक्षण में दोनों डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और अन्य सभी तरह के प्रपत्र देकर उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर बूथों के लिए रवाना किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग में तथा पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित माहौल में त्रुटिरहित निर्वाचन संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही आपसी समन्वय रखते हुए एक-दूसरे की सुरक्षा, आपात स्थिति में निर्णय लिये जाने, ससमय मतदान कराने की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अपने वरीय को सूचित करें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह की माता सुरजीत कौर पंचतत्व में विलीन, शव यात्रा में उमड़े लोग
मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक
विधानसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 13 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगा. पूर्वी सिंहभूम जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों में 1913 मतदान केन्द्र पर जिले के 18,73,589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री या ईवीएम प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए उनके टेबल पर मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रकार के सामाग्री पहुंचाये गये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त व एसएसपी ने की मतदाताओं से वोट डालने की अपील, देखें – Video
मतदान कराने को लेकर उत्साहित दिखे मतदान कर्मी
मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने से पहले मतदान कर्मी खासे उत्साहित दिखे. उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है. हम सभी ने अपना मतदान कर दिया है, अब जिलावासियों से अपेक्षा है कि बड़ी संख्या में बूथ पर आएं और शत प्रतिशत मतदान करें.