• 55,800 रुपये का अस्पताल का बिल हुआ माफ

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड के सिगदी निवासी बंकिम भूमिज की पुत्री पूनम भूमिज, जो कि गंभीर स्वास्थ्य समस्या के चलते टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में भर्ती थीं. उनके परिवार को आर्थिक तंगी के कारण परिवार के लोगों द्वारा अस्पताल का बकाया बिल चुकाने में असमर्थता का सामना करना पड़ रहा था. इलाज के दौरान कुल बिल 1,02,961 रुपये हो गया था, जिसमें से परिवार केवल 47,161 रुपये ही जमा कर सका. बकाया 55,800 रुपये जमा न होने के कारण मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिल पा रही थी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्रममंत्री से मिले टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री

परिजनों ने इस समस्या को पोटका के विधायक संजीव सरदार के समक्ष रखा. विधायक संजीव सरदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत टीएमएच प्रबंधन से बात की और गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बकाया राशि माफ करवाई. इसके बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस सहायता के लिए मरीज के परिजनों ने विधायक संजीव सरदार का तहे दिल से धन्यवाद दिया और उनके इस प्रयास को मानवता की मिसाल बताया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version